त्रिशरण का हुआ पाठ
शांति यात्रा निकाली गई
गरियाबंद…..बुद्ध जयंती पर आज उनके अनुयायियों ने गरियाबंद में उन्हें याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली महार समाज तथा बौद्ध समाज ने गरियाबंद में शांति यात्रा निकाली वही भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर बुद्ध वंदना तथा त्रिशरण का पाठ किया प्रस्तावित बुद्ध विहार स्थल के सामने सभी को खीर तथा शर्बत का वितरण किया गया भगवान गौतम बुद्ध के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही गई
इस अवसर पर सभी ने प्रेम करुणा दया शांति भाईचारा को और अधिक बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत रहने की बात कही वही समाज के वरिष्ठ सुजीत कूटारे तथा गोरेलाल जी ने बताया कि आज सुबह जल्दी उठकर समाज के सभी लोग सामाजिक भवन में एकत्र होकर त्रिशरण पाठ किए इसके बाद बुद्ध वंदना तथा खीर का वितरण किया गया ऐसी मान्यता है कि भगवान गौतम बुद्ध को सत्य की प्राप्ति होने के बाद सबसे पहले उन्होंने खीर ही खाई थी।




