गरियाबंद-जिला

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने रोकी बड़ी घटना, समय पर आग बुझा कर वाहन को जलने से बचाया

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद….. गरियाबंद में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन ने एक बड़ी घटना होने से पहले ही रोक दी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में तैनात जवानों की सूझबूझ और तत्परता के चलते एक वाहन में आग लगने के बावजूद उसे बड़ा नुकसान होने के पहले बुझा दिया गया दरअसल हरदी गांव के धर्मेंद्र नामक एक व्यक्ति कि छोटा हाथी वाहन कुछ सामग्री लेकर निकली थी इस दौरान पंडोरा के समीप वाहन में सीट के नीचे से आग निकलने लगी वाहन चालक ने वहीं वाहन खड़ा कर नीचे देखा तो आग लगी हुई थी तत्काल राहगीरों में से किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी

जिसके बाद हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को तत्काल वहां पहुंचने के निर्देश दिए गए महज 3 से 4 मिनट के भीतर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन में तैनात जवान वहां पहुंच गए आग लगने की सूचना होने के चलते पहले से ही फायर डिफेंस सिस्टम के सिलेंडर को तैयार रखा गया था वाहन छोटा हाथी के नीचे लग चुकी आग के चलते नीचे घुस कर तत्काल आग बुझाने के सिलेंडर से केमिकल छिड़काव कर आज को बढ़ने से रोक लिया गया और गरीब वाहन मालिक का बड़ा नुकसान होने से बच गया ऐसी ही घटनाएं पहले भी हो चुकी है मगर तब हाईवे पेट्रोलिंग वाहन नहीं होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था l आग बुझाने के बाद गरीब वाहन चालक ने जिला पुलिस का आभार व्यक्त किया है। घटना के समय वाहन में ड्यूटी पर हेड कॉन्स्टेबल करम जांगड़े, सी कृष्णा राठिया, सी राजेश्वर राम भगत संरक्षक चालक रतनलाल बंजारे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परता से आग बुझाई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *