10 लाख से अधिक के दवाइया और स्वास्थ उपकरण रॉख
आग बुझाने प्रयास जारी

गरियाबंद…..गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में भयंकर आग लगी है आग पर काबू पाने का प्रयास फायर ब्रिगेड द्वारा किया जा रहा है दो तालों को तोड़कर टीम गोदाम तक पहुंची वही अभी फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है इन सबके बीच आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है किंतु 10 लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान है

जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के ठीक बगल में स्थित गोदाम में लगी भयंकर आग ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के भी पसीने छुड़ा दिए वाहन का पानी एक बार खत्म हो गया तो दूसरी बार पानी लेने वाहन को सिविल लाइन पानी टंकी जाना पड़ा।

इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि लंबे समय से एकत्र किए गए स्वास्थ्य उपकरण ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सक्शन तथा अन्य कई उपकरण जलकर राख हो गए इसके अलावा बड़ी मात्रा में दवाइयां भी जल गई नुकसान का अंदाजा तो नहीं लगाया जा सका है किंतु अधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं कि 1000000 से अधिक का सामान इस गोदाम में था फायर ब्रिगेड को ताला तोड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी..





