गरियाबंद… गरियाबंद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज रैली निकालकर गरियाबंद अनुभवी अधिकारी विश्वजीत यादव को ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सोते हुए अपने ज्ञापन में केंद्र सरकार का विरोध करते हुए आरोप लगाया है वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत का दुरूपयोग करते हुए केन्द्रीय एजेन्सियों जैसे- प्रवर्तन निदेशालय, सी.बी.आई. आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरूध्द असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसका हम कांग्रेसजन कडे शब्दों में विरोध करते है।

पिछले तीन दिनों से केंन्द्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है। पुलिस, नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। सत्य की इस लडाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है, जिसका हम कड़ी निंदा करते है।

हम मांग करते है कि, देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु इस प्रकार की दबावपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाये जाने तथा एआईसीसी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए केन्द्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाये जाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करे
।इस अवसर पर प्रदेश काग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ अध्यक्ष जनक लालरू मोहम्मद हफीज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ,रामकुमार वर्मा, सेवा गुप्ता हरीश ठक्कर ,चंद्र भूषण चौहान नेपाल यादव ,प्रकाश ठाकुर ,बाबा सोनी ,मुकेश रामटेके ,जनक ध्रुव, नंदू गोस्वामी ,घनश्याम ओगरे, अवध राम यादव,सनी मेमन, विमला साहू नीतू देवदास ,सविता गिरी, ज्योति साहनी ,नंदिनी त्रिपाठी, अमित गिरी भानु प्रताप सिन्हा आदि अनेक जन शामिल रहे




