
गरियाबंद…. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हेतु गरियाबंद में जहां पूर्व में भकुरा महादेव में स्थित प्रांगण में जिला स्तर पर सार्वजनिक योग समारोह का आयोजन किया जाना था किन्तु लगातार वर्षा की स्थिति को देखते हुए अब प्रशासन ने निर्णय लिया है कि योग दिवस पर सार्वजनिक रूप से इंडोर स्टेडियम महाविद्यालय के समीप आयोजित किया जाएगा ।उक्त कायँक्रम प्रातः 7:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसके लिए गरियाबंद के जिला प्रभारी मत्रीँअमरजीत भगत विशेष रूप से गरियाबंद पहुंचेंगे तथा आयोजित योग दिवस में मुख्य अतिथि के रुप में उद्बोधन देंगे इस अवसर पर जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों को भाग लेकर योग दिवस को सफल बनाने का आग्रह किया है



