
रॉकेट लॉन्चर व अन्य घातक हथियारों से जवानों पर एंबुश लगाकर किया गया हमला
गरियाबंद… छत्तीसगढ़ से उड़ीसा सीमा से लगे नवापुडा जिला के बोढन थाना के अंतर्गत सीआरपीएफ के द्वारा नए कैंप बनाने की दृष्टि से रोड ओपनिंग हेतु निकले हुए थे संध्या लगभग 4:30 बजे सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बिच की मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए जिनमें 2 ए.एस.आई एवं एक जवान शामिल है नक्सलियों घटना के बाद नक्सलियों के भाग जाने के कारण पुलिस उनकी खोज खबर में जुटी हुई है
दरअसल नया सीआरपीएफ कैंप का निर्माण किया जा रहा था इसी दौरान कुछ जवान जवान रोड ओपनिंग हेतु गए थे और बीच में भोजन करने बैठे थे इसी दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें रॉकेट लांचर के अलावा अन्य घातक हथियारों का भी उपयोग नक्सलियों ने किया है है इस हमला के चलते 3 जवान शहीद हो गए हैं इस संबंध में उड़ीसा के डीआईजी राजेश पंडित से हमारी चर्चा में उन्होंने बताया कि घटना लगभग 4:30 बजे के आसपास की है और जवानों को घात लगाकर रॉकेट लांचर व अन्य घातक हथियारों से उन पर अटैक किया गया है जिसके चलते 3 जवान शहीद हो गए हैं और इन तीनों के शस्त्र भी गायब हैं नक्सली इनके हथियार भी उठा कर ले गए हैं पुलिस एवं सीआरपीएफ के अन्य जवान नक्सलियों की सर्चिंग में जुटे हुए हैं इन पंक्तियों के लिखे जाने तक नक्सलियों की खोज खबर ली जा रही है यह पूछे जाने पर कि नक्सलियों की किस ग्रुप में यह हरकत किया है तो उनका कहना था कि नक्सलियों के दंड कारण ग्रुप के द्वारा यह किया गया है हमारे जवान उनको लगातार पीछा कर रहे हैं


