गरियाबंद-जिला

जतमई झरने पर बहते युवक की पुलिस जवानों ने बचाई जान

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…..गरियाबंद जिले के जतमई में झरने के ऊपर बड़ा हादसा पुलिस जवानों की सक्रियता के चलते टल गया, एक युवक को गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजे गए टीम के जवानों ने बहते हुए रेस्क्यू किया और उसे झरने से गिरने तथा डूबने से बचा लिया, आपको बता दें कि जिले के एसपी जे आर ठाकुर ने आज रविवार होने के चलते अधिक पर्यटक आने की संभावनाओं को देखते हुए जतमई घटारानी चिंगरापगार समेत अन्य कई पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा जवानों की ड्यूटी थानों तथा पुलिस लाइन के माध्यम से लगवाई थी जिसमें से गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजी गई टीम ने हादसा होने के पहले ही उसे रोक लिया।

घायल युवक

दरअसल झरने से पहले बहकर आने वाले नाले में एक युवक लगभग 40 मीटर दूर चट्टानों पर चिकनी काई आने के चलते फिसल कर बह गया बहाव के चलते युवक काफी तेज गति से झरने की ओर बढ़ने लगा देखने वाले लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो झरने से कुछ पहले ड्यूटी पर लगाए पुलिस लाइन से भेजे गए जवान जागेश्वर निषाद तथा शुभम ठाकुर ने फुर्ती दिखाई और एक दूसरे का हाथ पकड़ते हुए झरने में दूर से बेहतर आ रहे युवक को पकड़ कर बाहर खींच लिया।

बहाव इतना तेज था कि युवक को बाहर खींचने में जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी मगर युवक को बचा लिया गया कुछ मीटर दूर ही करना लगभग 20 फीट ऊपर से नीचे गिरता है अगर युवक वहां पहुंच जाता तो नीचे गिरने के चलते युवक की जान वह खतरा भी था।

इसके अलावा उसके तत्काल आगे लगभग 40 फीट गहराई वाला कुंड है जहां गिरकर 10 दिन पहले एक युवक की जान जा चुकी थी लगभग 40 मीटर तक बहने के चलते युवक बुरी तरह घायल हो चुका था चेहरे और कई जगहों पर जख्म से जिसके चलते युवक का इलाज कराया

आपको बता दें कि जतमई घटारानी तथा चिंगरा प्रकार झरने में सावन के बरसात के दिनों में झरने की प्राकृतिक सुंदरता के चलते प्रतिदिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं आज आया हुआ घायल होने वाला पर्यटक छूरा के कोसमबूडा गांव का रहने वाला था वहीं गरियाबंद पुलिस लाइन से जिन जवानों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी उनमें प्रधान आरक्षक गंगाराम कोराम, जागेश्वर निषाद शुभम ठाकुर दुर्गेश साहू रतन बंजारे समेत अन्य कई जवान शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *