गरियाबंद…..गरियाबंद जिले के जतमई में झरने के ऊपर बड़ा हादसा पुलिस जवानों की सक्रियता के चलते टल गया, एक युवक को गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजे गए टीम के जवानों ने बहते हुए रेस्क्यू किया और उसे झरने से गिरने तथा डूबने से बचा लिया, आपको बता दें कि जिले के एसपी जे आर ठाकुर ने आज रविवार होने के चलते अधिक पर्यटक आने की संभावनाओं को देखते हुए जतमई घटारानी चिंगरापगार समेत अन्य कई पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा जवानों की ड्यूटी थानों तथा पुलिस लाइन के माध्यम से लगवाई थी जिसमें से गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजी गई टीम ने हादसा होने के पहले ही उसे रोक लिया।

दरअसल झरने से पहले बहकर आने वाले नाले में एक युवक लगभग 40 मीटर दूर चट्टानों पर चिकनी काई आने के चलते फिसल कर बह गया बहाव के चलते युवक काफी तेज गति से झरने की ओर बढ़ने लगा देखने वाले लोगों ने चिल्लाना शुरू किया तो झरने से कुछ पहले ड्यूटी पर लगाए पुलिस लाइन से भेजे गए जवान जागेश्वर निषाद तथा शुभम ठाकुर ने फुर्ती दिखाई और एक दूसरे का हाथ पकड़ते हुए झरने में दूर से बेहतर आ रहे युवक को पकड़ कर बाहर खींच लिया।








