जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद सदस्य एवं सरपंच सचिव

गरियाबंद: जनपद पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन संपन्न हुआ, सरपंच संघ अध्यक्ष मनीष ध्रुव एवं सचिव संघ अध्यक्ष अनुज ठाकुर ने अपने संबोधन मे कार्यक्रम का सराहना करते हुये कार्यक्रम आयोजन के लिए जनपद पंचायत को बधाई दी, सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनियों एवं अधिकारी/कर्यचारी मे आपसी सामंजस्य बिठाकर शासन प्रशासन की योजना का आम जनता तक लाभ पहुंचाने की दिशा काम करना था,

अध्यक्ष जनपद पंचायत गरियाबंद ने सम्मेलन को संबोधन करते हुये मुख्यकार्यपालन अधिकारी के कार्य की प्रशंसा की, अध्यक्ष लालिमा पारस ठाकुर ने सरपंचों को क्षेत्र के विकास में और अधिक ध्यान देने को कहा तो वही गरियाबंद जनपद पंचायत के जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने अपने उद्बोधन मे कहा की सभी ग्राम पंचायतों मे स्वयं की स्रोतों की आय बढ़ाने की दिशा मे प्रयास किया जाना चाहिए, जनपद पंचायत के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा समय सीमा मे कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने हेतु आग्रह किये, जनपद पंचायत गरियाबंद के सी ई ओ करुण कुमार डहरिया इस सफल कार्यक्रम मे सहयोग करने पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की तारीफ़ की।

त्रिस्तरीय पंचायत राज अधिनियम मे ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत/जिला पंचायत, मे से ग्राम पंचायत स्थानीय स्तर पर शासन/प्रशासन की योजनाओ के क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण कड़ी है, ग्राम पंचायत मे उपलब्ध शासक स्थान का चिह्नांकन कर आय बढ़ाने की दिशा मे पहल होना चाहिए, जनप्रतिनिधियों मे बेहतर तालमेल से समस्त शासकीय योजनाओ का लाभ आमजन को मिले ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राकेश साहू द्वारा किया गया एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।





