विद्युत ओर क्रेड़ा विभाग ने गिनाई उपलब्धियां
गरियाबंद…..आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गरियाबंद में विद्युत विभाग तथा क्रेडा विभाग द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य टैग लाइन के साथ बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में विशेष रुप से विद्युत विभाग के कार्यों की जानकारी देते हुए गरियाबंद जिले में पिछले सही सालों में किए गए कार्यों उपलब्धियों को बताया गया वह आगामी वर्षों में किए जाने वाले कार्यों तथा योजनाओं के बारे में भी बताया गया दोसा फिल्म नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभाग के कार्यों की जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर तथा उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनतेंके पार्षद संदीप सरकार तथा पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरू यादव ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने कहा कि और उनका के समय हमने देखा है कि विद्युत कर्मचारी अपने जान जोखिम में डालकर दिन रात ड्यूटी सर लोगों को घर में रहने में मदद करने में जुते हुए थे क्योंकि विद्युत औरोध होने पर लोग घर पर ज्यादा देर नहीं रह पाते ऐसे समय में जब सभी अपने घरों में कैद थे तो विद्युत विभाग पुलिस विभाग और चिकित्सक तथा नगर पालिका के लोगों ने खूब मेहनत कर लोगों को बीमारी से लड़ने के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई लोगों को घरों में रहने में मदद की इन सबके बीच विद्युत विभाग के गरियाबंद के कर्मचारी और सभी वरिष्ठ अधिकारी सहयोगात्मक रवइए के साथ जब भी विद्युत बंद होती है तो तत्काल उसे प्रारंभ करने के प्रयास में जुट जाते हैं फोन पर जानकारी देने के कुछ महेश में ही लाइट प्रारंभ कर दी जाती है।

कार्यक्रम में विद्युत विभाग द्वारा लोगों के लिए किए जा रहे कार्य मेहनत के बारे में विभाग के रायपुर तथा गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से बताया वही आने वाले वर्षों में गरियाबंद जिले में जो कार्य विद्युत विभाग द्वारा किए जाने हैं उस पर भी विस्तार से जानकारी दी गई विभाग के अधीक्षण अभियंता बीएल सुधार तथा आरके मिंज ने बताया कि गरियाबंद जिले में पहले विद्युत विभाग में कई आवश्यकताएं और कमियां थी जिन्हें पिछले कुछ सालों में काफी बेहतर ढंग से सुधार दिया गया है कई गांवों का विद्युतीकरण किया गया है आज की स्थिति में लो वोल्टेज समस्या अंतिम चरण में है पर्याप्त बजट नए ट्रांसफार्मर के लिए है जिस क्षेत्र से भी लो ओल्ड इसकी समस्या सामने आती है बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगाकर उसे दूर किया जाता है गरियाबंद जिले में 132 kv का स्टेशन इन दा गांव में बनाया जा रहा है जिसके बाद मैनपुर देव क्षेत्र के लोगों को होने वाली विद्युत समस्या ठीक हो जाएगी बार-बार लाइन कट नहीं होगा छुड़ा में भी नए विद्युत स्टेशन की तैयारी है। उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनतेके ने विधुत विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए लोगों की सेवा में तत्पर बताया।

जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक समय था जब गरियाबंद में दो दो दिन लाईट बंद रहा करती थी मगर अब स्थितिया, पूरी तरह सुधर चुकी है, गांव गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त है कर्मचारी समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं अधिकारी भी जनता के हित में प्रयासरत नजर आते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अधीक्षण अभियंता बि एल सिदार, अधीक्षण अभियंता रायपुर ग्रामीण आरके मीज कार्यपालन अभियंता गरियाबंद पीके साहू, सहायक अभियंता इंदु भूषण साहू कुनाल रावत, सहायक अभियंता बिजली के के पी वायका, कनिष्ठ अभियंता संजय कुमार दीवान लकी देवांगन के साथ विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।




