कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
गरियाबंद…..गरियाबंद नगर के सुव्यवस्थित विकास के लिए पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन के निवेदन पर कलेक्टर प्रभात मलिक एसडीएम विश्वदीप यादव, वरिष्ठ पार्षद आसिफ मेमन, तथा अन्य अधिकारी आज नगर के प्रमुख स्थानों के निरीक्षण पर निकले नगर के विकास के लिए सुव्यवस्थित योजनाबद्ध तरीके से काम करने का निर्णय हुआ वहीं कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन सबसे पहले कलेक्टर प्रभात मलिक को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे यहां यहां पूरे निरीक्षण के बाद साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते हुए कई जरूरी निर्माण का निर्णय हुआ पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए लगभग 4400000 रुपए स्वीकृत हुए हैं जिसमें भविष्य में काम किया जाएगा कलेक्टर ने यहां लोगों के लोगों के खड़े होने के लिए और शेड निर्माण की जरूरत बताई इसके बाद रावण भाटा के सामने बन रहे छोटे गार्डन का निरीक्षण किया और गार्डन के साथ ओपन जिम के कांसेप्ट को समझा सामने लगाए जा रहे लोहे के जाली के संबंध में उन्होंने मनाही करते हुए पीछे नाली के ऊपर किए जाने वाले वृक्षारोपण के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इसके बाद कलेक्टर बस स्टैंड पहुंचे यहां पालिका के कॉन्प्लेक्स का निरीक्षण किया वही बस स्टैंड को और सुव्यवस्थित करने के लिए कई जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए जरूरत पड़ने पर प्रतिदिन बस स्टैंड का उपयोग करने वाली बसों से निर्धारित अल्प शुल्क लेने पर भी सहमति व्यक्त की इसके बाद कलेक्टर प्रभात मलिक तथा नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन साईं मंदिर के सामने स्थित गार्डन पहुंचे यहां हो रहे निर्माण पर उन्होंने सकारात्मक बदलाव हेतु सुझाव देते हुए पालिका को इस पर अच्छी तरह से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया वही इसके बाद कलेक्टर छिंद का लाभ और देवर नील तालाब पहुंचे जिसकी सफाई के लिए राज्य शासन से चर्चा करने की बात कही वही तालाब किनारे बने घरों को अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु भूमि देने की बात कही प्रति परिवार 800 स्क्वायर फीट भूमि देने पर कलेक्टर ने सहमति जताई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका के इंजीनियर अश्वनी वर्मा के साथ कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कलेक्टर के दौरे के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि नए कलेक्टर शहर के विकास के लिए काफी अच्छी सोच रखते हैं कई जरूरी जरूरत इनके प्रयास से पूरी हो सकती है खासकर विभिन्न निर्माणों के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन कलेक्टर ने दिया है जिसके लिए नगरपालिका सदैव कलेक्टर प्रभात मलिक का आभारी रहेगा आज कई महत्वपूर्ण चीजों पर कलेक्टर तथा एसडीएम साहब के साथ सहमति बनी है जिसका प्रभाव आने वाले तीन चार साल बाद शहर में सुव्यवस्थित विकास के रूप में सामने दिखेगा।




