गरियाबंद-जिला

कलेक्टर प्रभात मलिक ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

छूटे हुए लोगों के लिए कोविड टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश

गरियाबंद….कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन पर विशेष रूप से अभियान चलाते हुए सभी छुटे हुए हितग्राहियों के टीकाकरण पूर्ण करने के साथ स्कूल, पंचायतों से प्रथम कोविड वैक्सीनेशन डोज पूर्णता संबंधी प्रमाण पत्र दिये जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त निर्देश के अतिरिक्त मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लिनिक योजना, वर्तमान में कोविड प्रकरण व सैम्पलिंग की स्थिति, मातृत्व स्वास्थ्य अंतर्गत गर्भवती पंजीयन, माता मृत्यु, एनिमिया संबंधी जाँच उपचार, शिशु के पूर्ण टीकाकरण, शिशु मृत्यु की समीक्षा, स्वास्थ्य संस्थाओं में नियमित ओ.पी.डी., आई.पी.डी., प्रसव, लैब जाँच की समीक्षा के साथ दवाईयों की उपलब्धता, टी.बी., मलेरिया, कुष्ठ, महामारी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की गयी। परिवार कल्याण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, बी.पी., शुगर, ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग सेवायें की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में मूलभूत सेवाओं की जानकारी ली गई । उन्होंने मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण सेवायें प्रदाय किये जाने निर्देश दिये ।आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा, सीजीएमएससी द्वारा निर्माण कार्य की भी जानकारी ली गई। मातृत्व शिशु स्वास्थ्य एवं अन्य कार्यक्रम हेतु अंतर्विभागीय समन्वय किये जाने निर्देश दिये गये।


उक्त बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला नोडल अधिकारी श्रीमती ऋचा ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.आर. नवरत्न, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जी.एल. टण्डन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. रीना लक्ष्मी, एवं जिले के स्वास्थ्य कार्यक्रमों के समस्त नोडल अधिकारी, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त कंसल्टेंट एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *