कुछ ही घंटे में हजारों लोगों ने देखा
गरियाबंद…..गरियाबंद के कलाप्रेमी युवाओं ने सावन के महीने में शिव भक्ति की अनूठी मिसाल पेश की है शिवा द डिस्ट्रॉयर नाम से एक म्यूजिक वीडियो रैप सॉन्ग की तर्ज पर निकाला गया हैं। जिसमें भगवान शिव की महिमा तथा उनका गुणगान किया गया है, युवाओं का भगवान शिव को देखने का अपने तरह का अलग नजरिया होता है यह बात इस वीडियो में साफ नजर आती है।

इन युवाओं ने विशेष लाइटिंग तथा अलग-अलग कैमरा एंगल्स के माध्यम से 4 रातें लगाकर इस वीडियो को शूट किया है और एडिटिंग भी गरियाबंद में ही की गई है भूतेश्वर महादेव शिवलिंग के सामने तथा खेल स्टेडियम गरियाबंद में की गई शूटिंग के बाद तैयार किया गया है यह वीडियो गरियाबंद जिले का अपने आप मैं इस तरह का पहला वीडियो है।

वीडियो में गाए गए गीत के लेख आकाश तिवारी गौरव पटेल और हर्ष ने लिखे जिसके बाद नगर के तीनों ने सोनी म्यूजिक स्टूडियो में इसकी रिकॉर्डिंग की। तथा इसके बाद वीडियो निर्माण के लिए पूरी टीम एक साथ आई।

सोनी म्यूजिक स्टूडियो के गोलू सोनी के निर्देशन एवम् कमलेश कक्कू प्रोडक्शन के प्रयास से मिलकर तैयार किए गए वीडियो में कमलेश कक्कू जागृत पटेल ने वीडियो में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वही संगीत एवं गायक के रूप में आकाश तिवारी एस हर्ष तथा गरियाबंद के लोकप्रिय युवा गौरव पटेल ने इसे गाया भी है और इसमें बेहतरीन अभिनय भी किया है वीडियो आज सुबह 11:00 बजे रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है हजारों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं इस वीडियो को देखने वाले इसकी सराहना करते हुए इसकी मेकिंग और इस तरह का कार्य करने के लिए गरियाबंद के इन उभरते कलाकारों को बधाई दे रहे हैं।

इस संबंध में सोनी म्यूजिक स्टूडियो के गोलू सोनी ने बताया कि हम पहले भी कई वीडियो बना चुके हैं मेरा शान गरियाबंद, की रिकॉर्डिंग तथा वीडियो निर्माण भी इसी टीम द्वारा की गया गया था। सावन के चलते भगवान शिव की भक्ति से जुड़ा वीडियो बनाने की इच्छा थी आकाश भाई और हर्ष भाई गौरव पटेल ने इस वीडियो में सबसे अधिक महत्वपूर्ण काम किया पहले ऑडियो तैयार हुआ फिर सावन के बीच में वीडियो तैयार कर एडिटिंग कर आज रिलीज किया गया वीडियो को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

इस संबंध में गौरव पटेल तथा आकाश तिवारी का कहना है कि सावन में जगह-जगह शिव भक्ति के गीत बजाए जाते हैं खासकर सोमवार को सुबह से शाम तक लाउडस्पीकर से विभिन्न शिव मंदिरों तथा अलग-अलग स्थानों पर भगवान शिव की महिमा पर गीत बजाए जाते हैं अब तक बाहर के लोगों के गीत संगीत हम सुनते थे अब गरियाबंद के हम युवाओं का गीत संगीत पूरे छत्तीसगढ़ के लोग सुनेंगे वीडियो के रिलीज होने के तत्काल बाद लोग इसे इसे बजाने के लिए MP3 गीत मांग रहे हैं जिसे हम उपलब्ध भी करा रहे हैं।





