गरियाबंद…..पूर्व कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज सावन के अंतिम सप्ताह में गरियाबंद पहुंच बरसते पानी के बीच नगर के गली मोहल्लों में तिरंगा यात्रा निकाल लोगों को घरों में आज से ही तिरंगा फहराने की अपील की गरियाबंद के सुप्रसिद्ध प्राकृतिक शिवलिंग भगवान भूतेश्वर नाथ महादेव में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पहुंचकर पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ के शांति व खुशहाली की कामना करते हुए तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन निर्माण उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके आशीष शर्मा अजय रोहरा वंश गोपाल सिन्हा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

आज संध्या लगभग 7:30 बजे प्रदेश के पूर्व कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद के शिव मंदिर के पास पहुंचकर उनके कार्यकर्ता व आम नागरिकों के द्वारा नगर में बरसते पानी में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को तिरंगा घर-घर तिरंगा का आवाहन करते हुए जागरूक किया।

उक्त रैली शिव मंदिर तिरंगा चौक बाजार चौक से होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर भाकुर्रा महादेव चौक पहुंचकर वहां सीधे क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राकृतिक शिवलिंग भगवान भूतेश्वर नाथ महादेव पहुंच जहां पर उनके साथ आए हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भगवान भूतेश्वर नाथ की पूजा अर्चना की तथा छत्तीसगढ़ के खुशहाली के लिए कामना की ।

इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने भगवान भूतेश्वर नाथ से छत्तीसगढ़ के शांति खुशहाली व समृद्धि की कामना की है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश मे घर-घर तिरंगा फहराने का आयोजन है उसको लेकर भी गरियाबंद के गली मोहल्लों में तिरंगा रैली निकाले थे जिससे लोगों की राष्ट्रीयता की भावना बढे और लोग राष्ट्रीयता से और अधिक जुड़े उन्होंने आवाहन किया कि आज ऐसे ही घर घर में तिरंगा फहराना चाहिए।





