गरियाबंद-जिला

नम हो गई आँखे जब : शहीदो के परिवारों का तिरंगा देकर किया गया सम्मान

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

जिला प्रशासन हर मौके पर शहीद परिवारों का देगा साथ- कलेक्टर

शहीद के परिवारों का भूपेश बघेल ने रखा मान- लक्ष्मी साहू

शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी- एस पी

गरियाबंद….गरियाबंद में पुलिस विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा जिले के 13 शहीद जवानों के परिवारों को आज तिरंगा झंड़ा देकर सम्मानित किया गया सम्मान पाकर कई परिजनों की आंखें भर आई माहौल भावुक हो गया अपने शहीद बेटे की याद में कई माता पिता की आंखें नम नजारा रहे थी। कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत से करते हुए इसके बाद सभी शहीद जवानों की तस्वीरों को रखकर उसके सामने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

मौका था अमर तिरंगा शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम का कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहु थी तो वहीं अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने की विशेष रूप से कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक एसपी जेआर ठाकुर जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर एसडीओपी श्री पुष्पेंद्र नायक डीएसपी डीएसपी निशा सिन्हा आदि मौजूद रहे।

गरियाबंद जिले में अब तक अलग-अलग मुठभेड़ और नक्सलियों के खिलाफ की गई बड़ी-बड़ी कार्यवाहियो में हमारी रक्षा करते हुए 13 जवान, शहीद हुए हैं इन शहीदों के परिजनों को आज का सम्मान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आमंत्रित करते हुए, यहां अमर तिरंगा शहीद परिवारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान शहीदों के परिजनों के हाथों में जब तिरंगा झंडा दिया गया तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हुआ कुछ शहीद के परिजनों का कहना था कि जब बेटा शहीद हुआ तो काफी दुखी थे मगर आज जब तिरंगा देकर सम्मानित किया गया तो काफी गर्व महसूस हुआ कि बेटे की शहादत व्यर्थ नहीं गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा कि शहादत के आगे कुछ नहीं कहा जा सकता धन्य है वह मां जिसने ऐसे वीर जवानों को जन्म दिया जिन्होंने देश के लिए और हम सभी की सुरक्षा में अपने प्राण निछावर कर दिया धन्य है वह भूमि जहां ऐसे सपूतों ने जन्म लिया राज्य की भूपेश बघेल सरकार ने शहीदों के परिजनों के बारे में भी सोचा और तिरंगा झंडा देकर उनका सम्मान करने का बड़ा निर्णय लिया।

जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि हर किसी में ऐसा साहस नहीं होता कि वह फोर्स की ड्यूटी कर सके ऐसे जवानों को नमन जिन्होंने ना सिर्फ कठिन परिस्थितियों में ड्यूटी की बल्कि नक्सली हमले में पीछे ना हटते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया और कर्म भेदी पर शहीद हो गए। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी शहीद जवानों के परिवार जनों को यह आश्वस्त किया कि आपकी समस्याएं हमारी समस्याएं हैं हर जायज मांग पूरी करने का प्रयास करूंगा आपके परिवारों को समस्या ना आए इसके लिए जिला प्रशासन सहयोग करेगा।

जिले के एसपी जेआर ठाकुर ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बीच जवान अपनी ड्यूटी करते है ऐसे में नक्सलियों से सामना होने पर पीछे ना हट ते हुए उनका डटकर मुकाबला करते समय गरियाबंद जिले में भी कुछ जवान शहीद हुए हैं नमन है ऐसे जवानों को जिन्होंने देश सेवा के लिए अपने प्राण निछावर किए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *