कलेक्टर और एसपी ने दिया देश प्रेम और सद्भावना का संदेश
गरियाबंद…..मूसलाधार बारिश के बीच गरियाबंद में स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड से हुआ. कलेक्टर प्रभात मलिक, एसपी जेआर ठाकुर, जिला पंचायत जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में के युवा कॉलेज के युवा और स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई।

कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा हरी झंडी दिखाते ही विभिन्न अधिकारियों के साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने दौड़ लगाई। देशभक्ति नारों के साथ आगे तिरंगा झंडा लेकर चल रहे बच्चों का लोगों ने भी किया इस दौरान मूसलाधार बारिश भी स्वतंत्रता दौड़ का हौसला कम नहीं कर पाई और बरसते पानी के बीच लोग दौड़ लगाते दिखे इस दौड़ को लेकर स्थानीय निवासियों में भी काफी रुचि देखने को मिली सैकड़ों की संख्या में लोग इस दौड़ में शामिल होने पहुंचे थे।

दौड़ का समापन वापस पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ जहां जिला कलेक्टर ने सबका आभार व्यक्त करते हुए देश की आजादी के लिए समर्पित रहने वाले अमर शहीदों को याद रखने की अपील की।

इस दौड़ में प्रमुख रूप से अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया, पूजा बंसल, एसडीएम विश्वदीप यादव, पुलिस विभाग से एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक डीएसपी निशा सिन्हा, अन्य विभागों के जिला अधिकारी में स्वास्थ्य विभाग से अनार नवरत्न, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री कतलम आदिवासी विभाग से सहायक आयुक्त बद्रीस सुखदेवे जिला जनसंपर्क विभाग से सहायक संचालक पीआर सोरी फूड इंस्पेक्टर जेजे नायक, जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर वरिष्ठ शिक्षकों में आरके तलवारे एच आर साहू, गिरीश शर्मा संजू साहू बसंत त्रिवेदी, वंदना पांडे सूरज महाडीक बसंत मिश्रा विजय सिन्हा नगर के वरिष्ठ जानो में हरीश भाई ठक्कर हरमेश चावड़ा भावेश सिन्हा महेंद्र सहिस मौजूद रहे।






