गरियाबंद….गरियाबंद में शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी हुई है बड़े पैमाने पर सहायक शिक्षकों को प्रधान पाठक पदोन्नत किया गया है, जिले में 748 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शालाओं का प्रधान पाठक बनाया जा रहा है शिक्षा विभाग ने वरिष्ठता सह योग्यता के आधार पर पात्र पाये गये सहा. शिक्षक (एल.बी.) ई संवर्ग को अस्थायी रूप से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया हैं। देवभोग और फिंगेश्वर विकासखंड के 170 तथा जिले के बाकी तीन विकासखंड के 578 शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग ने जारी की है. देखिए सूची




