फरवरी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का गरियाबंद में होगा आयोजन
पालिकाध्यक्ष गफ्फार मेमन ने मैदान के लिए 5 लाख देने की घोषणा की
गरियाबंद…. गरियाबंद में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जामपानी ने भाटागांव को 3-1 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन अपर कलेक्टर अविनाश भाई एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर तथा अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया गरियाबंद के लोगों को लंबे समय बाद ऐसा रोचक मुकाबला देखने को मिला.

गरियाबंद में कान्हा क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला उड़ीसा के जामपानी और छत्तीसगढ़ के भटगांव रायपुर के बीच खेला गया रोचक मुकाबले में 4 में से 3 सेट जाम पानी ने जीते. कार्यक्रम का शुभारंभ जहां जिले के एसपी अमित तुकाराम कामले ने किया।

तो वही समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर अविनाश भोई तथा एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरीश भाई ठक्कर घनश्याम भाई सर्विया सरवईया तथा कोच जी डी उपासने मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में तेजपाल कुकरेजा विजय सिन्हा विकास रोहरा प्रकाश शर्मा छगन यादव समेत नगर के दर्जनों खेल प्रेमियों ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने इस अवसर पर कहा कि वॉलीबॉल खेल के प्रति गरियाबंद के लोगों की दीवानगी को देखते हुए अगले माह फरवरी में गरियाबंद में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा उन्होंने गरियाबंद में वॉलीबॉल मैदान के लिए ₹500000 देने की घोषणा की और कहा कि गरियाबंद ने राज्य को कई बड़े वॉलीबॉल खिलाड़ी दिए हैं यहां अच्छी सुविधा मिले तो और भी कई खिलाड़ी निकल सकते हैं इसके लिए अब वह विशेष प्रयास करेंगे।

फाइनल मैच के पहले सेट में भाटा गांव ने जाम पानी को 25- 23 से हराया वही दूसरे सेट में जाम पानी ने भाटा गांव को 15-25 से हराया तीसरे तथा चौथे सेट में भी जाम पानी ही विजई रही इस तरह जाम पानी ने मुकाबला अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में गरियाबंद कान्हा क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई महत्वपूर्ण रूप से कोच जीडी उपासने कोच तेजपाल कुकरेज़ा कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान सोहेल मेमन हेमशिखर धुर्व मोनु सिन्हा आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव संतोष यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले रासो यादव युगल सिन्हा अंकुर कुमार ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।





