मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया,
युवक अस्पताल में भर्ती
गरियाबँद…आज फिर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया साथ ही अज्ञात आरोपियों ने उनकी मोटरसाइकिल और मोबाइल छीनते हुए उसके पेट में चाकू मारकर उसे गंभीर अवस्था में घायल कर दिया युवक आज सुबह अस्पताल पहुंचे हैं जहां टांका लगाने के बाद उनका इलाज जारी है वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है…..

दरअसल दो आदिवासी युवक अपनी नई मोटरसाइकिल से अस्पताल में भर्ती अपनी मां को देखने के लिए ग्राम दरीँपारा खरता से गरियाबंद पहुंचा था, रात वापसी के समय शराब पीने के बाद घर लौट रहा था जिसे मोटरसाइकिल से पिछे आ रहे दो युवकों ने रोककर उनसे मोटरसाइकिल और उनका मोबाइल छीन लिया तत्पश्चात चाकू से पेट में वार कर उसे घायल कर दिया

इस घटना में अत्यधिक शराब पीने के चलते युवक रात को अस्पताल नहीं पहुंच पाए किंतु सुबह जब अस्पताल पहुंचे पेट की जख्मों को देखने के बाद उसको अस्पताल में टांका लगाया गया उसके इलाज कर भतीँ किया गया तत्पश्चात पुलिस को डॉक्टरों ने खबर दी और पुलिस सुबह से उस अज्ञात लुटेरे के विरुद्ध अभियान चलाकर खोज में जुटी हुई है रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाए।





