प्रधान पाठक बनने ईन्तजार मे हैं शिक्षक
गरियाबंद….. सहायक शिक्षक एल.बी. से प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हेतु काउसिलिंग तिथि घोषित की गई थी । चार विकासखंडों में जारी तिथि को आज अचानक बदल दिया गया जारी आदेश में कहा गया है की फिंगेश्वर विकास खंड मै हुई काउंसलिंग दिनांक 21 जनवरी 2023 को निरस्त करते हुए आगामी काउंसलिंग तिथि 27 जनवरी 2023 नियत की गई है, स्थान एवं समय पूर्ववत रहेगा। इसी प्रकार विकासखंड गरियाबंद, छुरा एवं मैनपुर में होने वाली काउंसलिंग की संशोधित तिथि अनुसार गरियाबंद 02.फरवरी छुरा 03. फरवरी तथा मैनपुर में 04 फरवरी को अब काउंसलिंग की जाएगी।





