विष्णुदेव साय का गरियाबंद भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष स्नेह रहा है
गरियाबन्द…बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के सी एम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है. विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई है . विष्णुदेव छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लगभग ढाई साल तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया. साथ ही रायगढ़ सीट से सांसद भी रहे हैं.

बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने विष्णुदेव साय का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. अब तमाम अटकलों पर विराम लग गया है.

उनके मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश युवा मोर्चा के कार्यकारणी सदस्यअजय रोहरा जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू जिला भाजपा महामंत्री अनिल चंद्राकर के साथ ही सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने विष्णु देव सहायक को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है



