विभिन्न योजनाओं से हो रहे लाभान्वित हो रहे गरियाबंद के लोग
एंकर….. केन्द्र सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक सीधे पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है जो गरियाबंद जिले के गांव-गांव में पहुंच रही है अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज संकल्प यात्रा की प्रचार-प्रसार मोबाईल वैन गरियाबंद जिले के विकासखंड के ग्राम मदनपुर पहुंची।
VO…….कार्यक्रम में ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रचार रथ के ग्राम में आगमन होने पर महिलाओं तथा ग्रामीणों द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया। मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त कर रहे हितग्राहियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से सीधे संवाद कर प्रतिक्रिया जानी गई।
VO…….वैन के माध्यम से कृषि गतिविधि, ड्रोन डेमोंस्ट्रेशन व स्वाईल हेल्थ कार्ड डेमोंट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उसका लाभ उठाने प्रेरित किया गया।
VO…….कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आम लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गई। इस दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ रीता यादव भी पहुंची ग्रामीणों की समस्याएं जानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिविल स्थल पर ही संबंधित योजनाओं से जुड़े फॉर्म भरवा जाए और पत्र संभावित हितग्राहियों को सही जानकारी देकर उन्हें लाभार्थी बनाया जाए केंद्र सरकार मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से छूटे हुए लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए।
बाइट…. रीता यादव जिला पंचायत सीईओ गरियाबंद
VO…….कार्यक्रम के दौरान जिले के मदनपुर भुजिया मुंडा एवं फुलकरा क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने अपने अनुभव मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से सुनाएं
VO….किसान सेवाराम निषाद ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार की कृषि बागवानी और मत्स्य पालन से जुड़ी कई योजनाओं का लाभ लिया और अपनी आमदनी कई गुना बढाई कैसे श्री पद्धति के माध्यम से धान लगाने का प्रशिक्षण लेकर उन्होंने पहले 14 क्विंटल होने वाले धान के उपज को बढ़ाकर 32 क्विंटल किया
बाइट….सेवाराम निषाद… लाभार्थी किसान
VO…….लाभार्थी कमलेश्वरी बाई ने बताया कि कैसे केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहार से जुड़कर उनकी जिंदगी में बदलाव आया कैसे गरीबी दूर हुई और महिला सशक्तिकरण भी हुआ…
बाइट …..कमलेश्वरी बाई हितग्राही…….लाभार्थी…
VO…….उज्जवला गैस की हितग्राही हंस कुमारी यादव ने बताया कि कैसे पहले धुएं के बीच खाना पकाना मजबूरी था और अब उज्जवला गैस मिलने के बाद कैसे तीनों वक्त गर्म भोजन परिवार को उपलब्ध करा पाती है
बाइट …. हंस कुमारी यादव…….लाभार्थी
VO…….वही मदनपुर की धनेश्वरी यादव ने बताया कि कोरोना कल के पूरे समय उन्हें मुक्त राशन उपलब्ध होता रहा इसीलिए उन्हें कमाने बाहर नहीं जाना पड़ा इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करती नजर आती है।
बाइट…..दानेश्वरी यादव….. लाभार्थी
VO…….मदनपुर के सरपंच मोतीराम दीवान और भूंजियामुंडा की सरपंच लिलेशिया बाई कवर बताती है कि शिविर के आयोजन में इतनी अधिक भीड़ इसलिए उम्र रही है कि लोग केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं सिविल स्थल पर ही हितग्राहियों से फार्म भरवा जा रहे हैं शासन की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है।
बाइट…. मोतीराम दीवान सरपंच मदनपुर
बाइट…. लिलेशिया बाइक कवर सरपंच भुजिया मुंडा




