गरियाबंद-जिला

संकल्प शिविर को अधिकारी गंभीरता से ले, जनता की समस्याओ का त्वरित समाधान हो – रोहित साहू

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

योंजना के क्रियान्वयन में प्रशासन के सुस्त रवैया से विधायक नाराज 

विधायक ने कहा की अब सरकार बदल गई है, भाजपा की सरकार आ गई,ऐसा नहीं चलेगा कार्यों में कसावट लाए।

गरियाबंद – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत  विधायक रोहित साहू आज मैनपुर विकासखंड के ग्राम गोहरापदार के शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे । इस अवसर पर विधायक साहू ने केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीणों की उपस्थिति में ही अफसरों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली।  योंजना के क्रियान्वयन में प्रशासन के सुस्त रवैया को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। विधायक ने कहा की अब सरकार बदल गई है, भाजपा की सरकार आ गई। प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाए। शिविर में विधायक साहू के निर्देश पर गोहरापदर के 17 वर्षीय भीजराम का तत्काल आधार कार्ड बनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, जनपद अध्यक्ष नूरमति मांझी, सरपंच हेमादि मांझी,  जनप्रतिनिधि अनिल चंद्राकर, पुनीत राम सिन्हा, गुरुनारायण तिवारी, सागर मयाणी उपस्थित थे। 

इसके पहले संकल्प यात्रा के दौरान विधायक रोहित साहू ने एक एक कर विभागवार सरकारी योजना के लाभ की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने आवेदन की कमी और धीमी गति को लेकर उन्होंने अफसरों को हिदायत  दी कि सरकार के योजनाओं के क्रियान्वयन किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी पात्र लाभार्थी को योजना का लाभ मिले इसका ध्यान रखे। मौके पर उन्होंने सात दिवस के भीतर ही आयुष्मान, उज्जवला गैस और राशन कार्ड के प्रकरणों को पूर्ण करने के निर्देश जनपद सी ईओ को दिए। 

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा पांच साल भूपेश बघेल की सरकार ने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में ब्रेक लगा रखा था। आवास मकान, आयुष्मान कार्ड, उज्जवला योजना के लाभ से लोग वंचित थे। भाजपा की सरकार आई है, मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प शिविर लगाया जा रहा है।  पूर्व संसदीय सचिव ने कहा की अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। विकास के पहिए दुगुनी रफ्तार से चलेगा। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने श्रीरामलला दर्शन योजना को मंजूरी दे दी है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए भेजा जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में सरकारी अमले के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। 

शिविर में विधायक रोहित साहू ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। अफसरों से स्टाल में ही योजना की जानकारी ली। गर्भवती महिलाओ के गोद भराई रस्म भी पूरी कराई। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *