गरियाबंद-जिला

राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता में कवर्ध ने मारी बाजी, उप विजेता रहे सारागांव भिलाई

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

कान्हा क्लब ने विजेता को प्रथम पुरस्कार 25000 तथा उपविजेता को दिया 11000 का पुरस्कार 

 कान्हा क्लब ने आए हुए अतिथी एवं कल्ब सदस्यों का आभार व्यक्त किया 

गरियाबंद ….कान्हा क्लब परिवार के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार (गफ्फू) भाई मेमन एवं अध्यक्षता नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके ने  किया इस अवसर पर कवर्धा विरुद्ध सारागांव भिलाई  की टीम मैदान पर थी जिसमें  कवँधा की टीम ने 5 सेटो के खेल मे विजय श्री हासिल की इस अवसर पर कवँधा विजय खिलाड़ीयो को 25 हजार नगद एवं उपविजेता सारागांव भिलाई के खिलाड़ी को 11 हजार रुपया कान्हा क्लब परिवार की ओर से दिया गया ।

इस अवसर पर गरियाबंद के अनेक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने कान्हा कल्ब को सहयोग प्रदान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,साथ हु कान्हा क्लब के सदस्यों ने लगातार दो दिनों तक अथाह मेहनत कर  वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गफ्फू भाई मेमन ने कहा खेल एक ऐसा मंच है जो सबको एक साथ जोड़ कर रखती है शारीरिक और मानसिक रूप से इंसान को स्वस्थ रखती है वॉलीबॉल के खेल में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं खेलते बल्कि जो दशँक होते हैं उनके भी मन में खेल चलता रहता है और उसी के अनुरूप में टीम के प्रति समर्पित रहते हैं आज यहां भी दर्शकों का बड़ा समूह खिलाड़ियों के एक-एक शॉट पर जोरदार तालिया के साथ उनका उत्साह वर्धन करते नजर आए देर रात तक चलने वाला यह फाइनल का मुकाबला में लगातार दशँक गण जुटे रहे

 यह गरियाबंद के लोगों के बीच वॉलीबॉल के प्रति समर्पण भी दिखलाता है क्योंकि गरियाबंद जिले के लिए वॉलीबॉल खेल अपना एक अलग महत्व रखता है गरियाबंद दर्जनों नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए हैं। गरियाबंद की पहचान वॉलीबॉल के रूप में और वॉलीबॉल की पहचान गरियाबंद नगर के रूप में किया जाता है।

उक्त प्रतियोगिता के शुभारंभ के औसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी सी पटेल एवं अपर कलेक्टर अविनाश भाई रहे इस अवसर पर विशेष रूप से बार रुम के अध्यक्ष नरेन्द्र देवागँन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार भाई मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सुनते के सभापति आसिफ मेमन के साथ ही अनेक लोग उपस्थित थे । समापन के अवसर पर गायत्री मंदिर के सामने स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में देर रात तक हजारों लोग जुटे रहे और फाइनल मैच के इंतजार करते रहे मुख्य रूप से आज का ये फाइनल मैच कवर्धा विरुद्ध सारागांव भिलाई के बीच आयोजित की गई ।

जिसमें पहले सेट में सारा गांव भिलाई ने कवर्धा को हराया तो वही दूसरे तिसरे व चोथे सेट में कवर्धा ने लगातार सारागांव भिलाई को हराकर पाचँ   सेटों क खेल जीतकर विजय श्री हासिल कर ली इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समाहरोह मे मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष गफ्फार भाई मेमन नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पारस ठाकुर जगदीश उपासने, विनय दसवानी, सुनिल यादव हरीश ठक्कर प्रकाश रोहरा कार्यक्रम मे उपस्थित रहे । 

इस अवसर पर अंत में आयोजनों की ओर से विजय सिन्हा ने आए हुए समस्त अतिथि एवं कान्हा क्लब के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कायँक्रम को सफल बनाने का कान्हा क्लब के सदस्यों का अपार सहयोग रहा वे आभारी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से विजय सिन्हा, प्रकाश सवैँया, हरमेश चावडा,ललित साहू, प्रकाश सोनी, इमरान मेमन, दीपक सवैया, छगन यादव,नरेन्द्र साहु, प्रहलाद यादव, मोनू सिन्हा अख्तर खान, नरेंद्र साहू, आशीष यादव, कादर खान, विशेष शुक्ला, संतोष यादव,सुरज सिन्हा  जगदीश यादव, प्रशांत मैनपाल, प्रांजल ठाकुर, रितेश गुप्ता,रितिक गुप्ता, भूपेंद्र कश्यप, सूरज सिन्हा, रिंकू मोहरे, नीलू सेन, पंकज सिन्हा  आशीष ठक्कर, शुभम यादव, लच्छी यादव, होरी यादव,छोटू यादव, लीलाराम नेताम पाकँज देवागँन के साथ ही अनेक लोग का प्रमुख सहयोग रहा

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *