गरियाबंद-जिला

81 आवेदन पहुंचे ,चुनाव के बाद जन चौपाल में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है 

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद ….लोकसभा निर्वाचन के बाद जिले में जन चौपल का आयोजन लगातार जारी है आज मंगलवार को 81 आवेदन समस्या, मांग, और अपेक्षा को लेकर ग्रामीण जन पहुंचे । जन चौपाल में  ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भीड़ पहुचती रही और लोग अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधीश के समक्षअपना आवेदन पेश   करते रहे ।

इस अवसर पर गरियाबंद जिला के समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे दरअसल टी.एल की बैठक के बाद यहाँ जन चौपाल का आयोजन किया जाता है जिसके चलते अधिकारी लगातार उपस्थित रहते हैं आने वाले आवेदनों को मौके पर ही हल करने के लिए जिलाधीश संबंधित विभागों को आवेदन सौते जाते हैं जिसके आधार पर मौके पर ही अधिकारी उन आवेदनों को लेकर अपनी बातें रखते हैं जो समस्याएं हल होने वाली है उसको तत्काल बतला देते हैं और जो नहीं हो सकता इसका कारण भी मौके पर बतलाते हैं। जिलाधीश दीपक अग्रवाल इस पर मनन करने के बाद संभव हो तो कोई रास्ता निकाल कर हल करवाते  हैं ना होने पर उन्हें कानूनी दिक्कत व परेशानियों को भी आम जनों को अवगत कराते हैं।

इसी कड़ी में आज भी जन चौपाल का आयोजन मे 81 आवेदन पहुंचे जिसमें प्रमुख रूप से वन अधिकार का पत्ता गली मरम्मत नाली निर्माण अतिरिक्त भवन नक्शा खसरा की मांग सीमांकन हुआ जमीन बंटवारे के साथ ही ग्राम कोपरा के लोगों ने बतलाया कि नगर पंचायत की घोषणा के बाद  ग्राम पंचायत के द्वारा कराया जा रहे अधुरे काम या स्वीकृत कामों का क्या होगा इसकी भी विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे । चुनाव के बाद लगातार दूसरा जन चौपाल होने के कारण लोगों की भीड़ जुटी रही और अपनी समस्याओं से अवगत कराते रहे

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *