
गरियाबंद…… गरियाबंद के पैरी कॉलोनी और जिला अस्पताल क्षेत्र में बीते 2 माह में बार-बार दिखने वाले तेंदुए की तस्वीर वन विभाग के ट्रैप कैमरे में आई है तेंदुए के मादा होने और गर्भवती होने की बात वन विभाग कह रहा है। त्योहार पर लोगों को और अधिक सतर्क रहने की अपील वन विभाग ने की है तो वहीं तेंदुए से जुड़ी ड्यूटी में कर्मचारियों की संख्या भी वनमंडलाधिकारी ने बढ़ा दी है

जिला मुख्यालय गरियाबंद में बार-बार नजर आ रहे तेंदुए को लेकर विभिन्न तरह की चर्चाएं व्याप्त थी इसके बाद वन विभाग ने दो दिन से ट्रेप कैमरा लगाया था जिसमें बीती रात तेंदुए की तस्वीर आई हालांकि तस्वीर में तेंदुआ आधा ही नजर आ रहा है

मगर तस्वीर का अवलोकन करने के बाद वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ मादा है और गर्भवती भी है ऐसे में इस बात की संभावना कम है कि तेंदुआ अगले कुछ दिन इस क्षेत्र को छोड़कर जाए फिलहाल लगभग 10 ट्रैप कैमरे फिल्टर प्लांट तथा आउटडोर स्टेडियम के आसपास वन विभाग ने लगा रखे हैं वन विभाग लोगों को तेंदुए से दूर रखने सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है। तस्वीर आने के बाद वन विभाग में तेंदूए संबंधित ड्यूटी में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है।



