मुख्य मंच में किए कई बदलाव
ख्याति प्राप्त कलाकार नितिन दुबे देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति
शासकीय विभागों द्वारा लगाई जाएगी विकास प्रदर्शनी।

गरियाबंद….गरियाबंद में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने गांधी मैदान पहुंचकर राज्योत्सव की तैयारी का जायजा लिया और कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य मंच में कई बदलाव के निर्देश दिए तो वही विभागीय स्टालों में भी कई बदलाव किए स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का आकर बढ़वाया।

राज्योत्सव का भव्य आयोजन 5 नवम्बर को गांधीमैदान में होगा। राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा और विभागीय स्टॉल बनाने का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं।

राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव में 5 नवम्बर को रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान शाम 4:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक मुख्य मंच पर विभिन्न संस्कृति का आयोजन किए जाएंगे. आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग के अधिकारी जूटे हुए हैं।




