गरियाबंद…..गरियाबंद जिले में अवैध धन के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही तेज कर दी है सभी तहसीलदारों को कलेक्टर ने उड़ीसा से आने वाले धन को रोकने और कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

इसके बाद लगातार जिला प्रशासन को अवैध धन को पकड़ने में सफलता मिल रही है। रसीला में 7:30 सौ बोरा अवैध धन मिलने के बाद बीती रात अमली पदर तहसीलदार ने 4:00 बजे उड़ीसा के एक मेटाडोर को छत्तीसगढ़ में धान लाते पकड़ा। उड़ीसा में रजिस्टर्ड वाहन से धान की तस्करी की जा रही थी जिसे रोक कर पूछताछ करने पर जब चालक में कोई दस्तावेज नहीं दिखाया इसके बाद तहसीलदार में उक्त धान भरे वाहन को देवभोग थाने के सुपुर्द कर दिया।





