गरियाबंद-जिला

डूमरबाहरा में 100% घरों तक पहुंचा नल से पानी, ग्रामीणों में दिखी खुशी

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…… जलजीवन मिशन अंतर्गत गरियाबंद ब्लॉक के ग्राम पंचायत डूमरबाहरा को शत प्रतिशत हर घर जल प्रमाणीकरण घोषित किया गया है। सरपंच वरुण नेताम सचिव गितेश टेकाम को हर घर जल प्रमाणीकरण का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके तहत गांव में हर घर तक नलजल कनेक्शन प्रदान किया गया है। जिससे लोगों को घर में ही नल कनेक्शन के माध्यम से पीने का पानी उपलब्ध हो रहा है। इससे ग्रामवासी काफी खुश है। साथ ही घर-घर तक नलजल कनेक्शन देने के लिए शासन -प्रशासन का आभार जता रहे है। इस अवसर पर हुई जल सभा में जिला समन्वयक द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल हर घर जल के संचालन, संधारण, प्रबंधन एवं सतत् क्रियाशील बनाए रखने की जिम्मेदारियां से अवगत कराया गया। मिशन के तहत प्रदान पाइपलाइन एकल ग्राम योजना, घरेलू नल कनेक्शन का सदुपयोग साथ एक ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, जलबहिनी, पंप ऑपरेटर, प्लंबर एवं समस्त ग्रामवासियों को अपने दायित्व का निर्वहन करने का आग्रह किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को तेजी से पूर्ण करते हुए लोगों को पानी की सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। सभी क्षेत्रों में घरों तक नल कनेक्शन देकर पीने का पानी पहुंचाया जा रहा है। जल जीवन मिशन द्वारा एकल ग्राम नल जल योजना के तहत डूमरबाहरा में 171 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिल रहा है। यहाँ 40,000 लीटर की पानी टंकी का निर्माण किया गया है। गांव की रहने वाली श्रीमती विश्वा बाई का कहना है कि अब घर पर ही रोजाना स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है। घर पर ही भरपूर मात्रा में शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इससे जल के लिए हैंडपंप, कुएँ जाने से निजात मिल गया है। साथ ही बचत पानी से बाड़ी बनाकर साग – भाजी का भी उत्पादन कर रहे है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *