पुलिस ने खोज निकाला 46 से अधिक गुमशुदा मोबाइल ग्रामीणों को सौपा,एवं 6 उत्कृष्ट पुलिस जवानों को किया पुरस्कृत
पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, एवं डी एस पी निशा सिन्हा के उपस्थिति में दिया गया मोबाइल
गरियाबान्द….पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, एवं डी एस पी निशा सिन्हा व अन्य पुलिस अधिकारी के उपस्थिति में 46 से अधिक गुमशुदा एवं चोरी की मोबाइल कीमत लगभग 5 लाख गरियाबंद पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से बरामद किया गया वही माह नवंबर में जिले के अंदर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों का को प्रमाण पत्र दिया गया ।साथ ही प्रार्थियों को उनका मोबाइल लौटाया गया ।

जिला गरियाबंद पुलिसकॉप ऑफ द मन्थ” के अंतर्गत –5 वर्ष की गुम नाबालिग बालिका का कर्नाटक/आन्ध्रा बार्डर मुदुगोलम से उनकी माँ को सकुशल सुपुर्द करने में विशेष योगदान सहायक उप निरीक्षक संजय तिवारी फिंगेश्वर,एवं महिला आरक्षक पिंकी ध्रुव फिंगेश्वर।अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने एवं शव को छुपाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर क्षत-विक्षत शव को जब्त कराने में विशेष योगदान प्रधान आरक्षक धनुष निषाद छुरा एवं आरक्षक रिजवान कुरैशी छुरा।साइबर सेल में पदस्थ उक्त कर्मचारी के द्वारा गुम मोबाइल को संबंधित को सुपुर्द कराने एवं फाइनेंशियल फ्रॉड में होल्ड एमाउंट को प्रार्थी को वापस दिलाने में विशेष योगदान आरक्षक तरुण यादव साइबर सेल गरियाबंद एवं आरक्षक भुपेन्द्र दीवान साइबर सेल गरियाबंद को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा ने कहा की पुलिस लगातार सामाजिक तत्वों पर निगाहें बनाए रखी है विशेष चिन्हाकित स्थान से होने वाले चोरी पर नजर बनाए रखी है ताकि इस तरह की हरकत ना हो सके साथ ही आज उन्होंने अपने जिले के 6 उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को माह नवंबर में उत्कृष्ट कार्य करने उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किया।





