50% महिलाओं के लिए आरक्षण होने के चलते महिलाओं की संख्या इस बार पंचायत में अधिक नजर आएगी
भावी प्रत्याशी अपने आकाओ को मनाने के लिए रायपुर रवाना हुए
गरियाबंद…..गरियाबंद में आज जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, गरियाबंद जिला पंचायत में 11 निर्वाचन क्षेत्र है, तो वहीं जिले के पांच जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र जिसमें गरियाबंद में 16, मैनपुर में 24, छुरा 22, फिंगेश्वर 24 व देवभोग 17 इसके साथ ही जनपद पंचायत अध्यक्ष के पांच पदों की आरक्षण की प्रकिया पूरी कर ली गई है, आरक्षण तय होने के बाद अब चुनावी माहौल चरम पर है। इन क्षेत्रों के विभिन्न प्रत्याशी आरक्षण के तत्काल बाद गरियाबंद से अपने ब्लॉकों की ओर निकल चुके हैं और नए सिरे से अपनी गोटी बैठने में जुट गए हैं इन प्रक्रियाओं के चलते महत्वपूर्ण बात यह नजर आ रही है कि आरक्षण से हुए उलट फिर के बाद अब पुराने दिग्गज जनप्रतिनिधि अपने लिए नए स्थान खोजने में जुटे हुए हैं वहीं महत्वपूर्ण बात यह भी है कि 33 सेअब 50% महिलाओं के आरक्षण के बाद महिलाओं की संख्या बढ़ गई है जिसके चलते नए महिला प्रत्याशी भी अपने दाँव आजमाने में अभी से जुड़ गई हैं ।विशेष कर भारतीय जनता पार्टी मै एकाएक प्रत्याशियों की संख्या बढ़ गई है वहीं कांग्रेस से वोट चाहने वालों की संख्या लिमिट में है किंतु उनमें भी अपने नेताओं को मनाने में जुट गए हैं ।अब आरक्षण के बाद विभिन्न प्रत्याशी अपने आकाओ को मनाने या नेताओं के आगे पीछे होने के लिए रायपुर का फेर लगाना बढ़ा दिए हैं।
देखिए आरक्षण की सूची











