गरियाबंद-जिला

श्याम भैया सिर्फ नाम नहीं, सिंचाई क्रांति के सूत्रधार थे, पानी की बुन्दो को किसानों की ताकत बनाया, 

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद…. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्व. पं. श्यामाचरण शुक्ल की जयंती को “कृषक दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया। आज पूरे प्रदेश में जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस भवन में भव्य आयोजन कर श्याम भैया को पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने शुक्ल जी के योगदान को याद करते हुए किसान हितैषी नीतियों और सिंचाई परियोजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रेम सोनवानी शहर अध्यक्ष प्रेस सोनवानी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सेवा गुप्ता अवध यादव वीरु यादव सन्नी मेमन रमन राजेश साहू नंदनी त्रिपाठी श्यामचरण साहू गेंद लाल सिन्हा कुकरेजा मुकेश रामटेके मुकेश पांडे अंजोर धुर्व पार्षद छगन यादव रमन कुकरेजा’ जुनैद खान’ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा“श्याम भैया किसानों के सच्चे हितैषी थे, सिंचाई की हर धार में उनकी नीतियों का प्रकाश झलकता है,प्रदेश का हर अन्नदाता के दिल में आज भी आज भी श्याम भैया के लिए प्रेम  बना है।”राजनीति के जानकार बताते हैं कि श्‍यामाचरण शुक्‍ल ने बांधों के माध्‍यम से मध्‍य प्रदेश के विकास का रोड मैप तैयार किया था। कहा जाता है कि मध्‍य प्रदेश की अधिकांश बड़ी सिंचाई परियोजनाएं उनके कार्यकाल में ही तैयार की गई थीं। विशेष कर छत्तीसगढ़ की अगर हम बात करें तो गंगरेल शेडूल मैडमसिली, सीकासेर सहित अनेक ऐसी परियोजनाएं हैं जिनके भरोसे किसानो की आय दुगनी हो गई है यह श्यामा चरण जी की ही देन थी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *