गरियाबंद। गरियाबंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चिखली में शनिवार को उपसरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें एक बार फिर अनुभवी चेहरा रहे धनराज विश्वकर्मा विजयी घोषित किए गए। इस चुनाव में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को हराया और तीसरी बार उपसरपंच के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाली। धनराज विश्वकर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान गांव के कई विकास कार्यों को गति दी है, जिसके कारण उन्हें भरपूर समर्थन मिला।
–शासन की योजनाओं का लाभ जन–जन तक पहुंचे– धनराज–
तीसरी बार उपसरपंच बनने के बाद धनराज विश्वकर्मा ने कहा कि ग्रामवासियों के सहयोग से चुनाव जीतकर आने के बाद मुझे एक बार फिर उपसरपंच के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत चिखली के विकास और शासन की योजनाओं को जन–जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उपसरपंच चुने जाने पर उन्होंने पंचायत के सभी पंचगणों का आभार जताया है, साथ ही संगठित रहकर ग्राम के विकास को प्राथमिकता से करने की बात कही है। मालूम हो कि धनराज विश्वकर्मा इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद के नवीन मंडल बिंद्रानवागढ़ के मंडल अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने विधानसभा, लोकसभा चुनाव सहित नगरीय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है।




