गरियाबंद-जिला

अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला गया जेल

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद। सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए एक युवती को बदनाम करने का मामला गरियाबंद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुरूद के रहने वाले संदेही सिधौरी खुर्द कुरूद (धमतरी) के सुगम पटेल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया इस प्रकरण में गरियाबंद पुलिस ने धारा 67-A आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया था जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

इस संबंध में पीड़िता ने 22 मार्च को थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी बनाकर एक युवती का अश्लील वीडियो अपलोड किया और उसमें पीड़िता का नाम, पता व मोबाइल नंबर उल्लेखित किया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ धारा 67-ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक ओम प्रकाश यादव ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लिया।पूछताछ के दौरान संदेही सुगम पटेल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने पूर्व में पीड़िता और उसके पिता से हुए विवाद का बदला लेने के लिए यह हरकत की थी। उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वीडियो को स्टोरी में अपलोड किया और पीड़िता का नाम, पता व मोबाइल नंबर भी शेयर किया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को गवाहों के समक्ष जप्त कर लिया।

इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपँद करने के बाद उसे साथ 7 तारीख तक के लिए जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश यादव प्रधान आरक्षक दिगेश्वर साहू, योगेश्वर सिंह, मुरारी यादव, सैनिक रवि कुमार सोनवानी का विशेष योगदान रहा

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *