गरियाबंद-जिला

सुशासन त्यौहार का फायदा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना जरूरी- अग्रवाल

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

सुशासन त्यौहार में जिलाधीश गांव गांव पहुंच व्यवस्थाओं का  ले रहे जायजा, दो कर्मचारियों पर गिरी गाज

गरियाबंद कोचबाय, सड़क परसुली, खरखरा, छुरा सारागांव के बाद पहुंचे फिंगेश्वर जनपद पंचायत 

ग्रामीणों से चर्चा कर दिक्कतों की ले रहे है जानकारी,अधिकारी कर्मचारियों को दे रहे है निर्देश

गरियाबंद….सुशासन त्यौहारके निरीक्षण करने हेतु आज जिलाधीश दीपक अग्रवाल गरियाबंद के जनपद पंचायत कोच बाय, सड़क पारसुली, खरखरा, छुरा,सारागांव होते हुए फिंगेश्वर जनपद पहुंचे इन समस्त स्थान पर वह विशेष रूप से सुशासन त्यौहार में  पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगरीय प्रशासन में लिए जा रहे आवेदन की स्थितियों को देखा इस अवसर पर उन्होंने विशेष कर आवेदनों के प्रकार व आम जनों की उपस्थिति में आवेदन देने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है इन सारी बातों को देखा।

 इस अवसर पर उन्होंने कोच बाय एवं छुरा क्षेत्र में कार्यों में ढिलाई पाते हुए दो लोगों को सस्पेंड करने का निर्देश जारी किया वहीं उन्होंने सारागांव की स्व. सहायता समूह की बिहान दीदी के कार्यक्रमों की खूब तारीफ की यहां सैकड़ो की संख्या में बिहान दीदी लखपति बन चुकी हैं इसे लेकर जिलाधीश ने उनकी खूब प्रशंसा की साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अन्य बिहान दिदीयो को यहां किया जा रहे कार्यों की जानकारी देवें और उन्हें भी लखपति दीदी बनने हेतु प्रेरित करे । 

इस अवसर पर सुशासन त्यौहार के लिए की जा रही तैयारी की जुड़े कार्यों का जायजा लिया जहां पर उन्हें नजर आया कि सुशासन त्योहारों की प्रक्रियाओं में कुछ गड़बड़ है तो उसे पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और दो लोगों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया वहीं इस अवसर पर यह भी देखा गया कि अधिकतर लोग प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहे हैं छुरा में लोगों ने शराब भट्टी हटाने की भी मांग रखी 

वहीं इस अवसर पर लोगों ने अपने निजी, सामाजिक समस्या और ग्रामीण जन क्षेत्रीय समस्याओं का भी आवेदन दिया साथ ही जिलाधीश के पहुंचने पर ग्रामीणों  में अधिक उत्साह देखा गया उन्होंने सीधे जिलाधीश से मिलकर भी अपनी बातें रखी जिलाधीश ने उन्हें अस्वस्थ किया कि वह अपनी समस्या मांग और शिकायत लिखकर जमा कराये इस पर निश्चित रूप से करवाई किया जाएगा क्योंकि सुशासन त्यौहार शासन की प्राथमिकता इसमें दर्शीई गई है और शासन इसे प्राथमिकता पर कर रही है निराकरण जल्द सामने आएंगे। 

इस संबंध में जिलाधीश दीपक अग्रवाल से चर्चा करने पर वे कहते हैं आज वे गरियाबंद छुरा और फिंगेश्वर विकासखंड के दौरे पर निकले हैं निश्चित रूप से प्रयास करेंगे कि सुशासन त्योहारों में अधिक से अधिक लोग अपनी समस्या, मांग व दिक्कतें रखे जिससे आम लोगों को राहत मिल सके शासन का भी निर्देश है कि अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाएं, समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को इसका फायदा मिलना चाहिए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *