गरियाबंद-जिला

ग्राम जाड़ापदर में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर

0Shares
खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं

गरियाबंद 02 अगस्त 2022/ जिले के मैनपुर विकासखण्ड के मैनपुर के ग्राम पंचायत जाड़ापदर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। विगत दिवस समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘बाहर से शौचलय चकाचक, अंदर से सीट व फ्लोरिंग गायब’’ के संबंध में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है कि जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत शौचालय निर्माण कार्य का प्लास्टर कार्य पूर्ण हो चुका है। नल कलेक्शन एवं शीट फिटिंग, टाईल्स फिटिंग का कार्य शेष है। कार्य मूल्यांकन नहीं हुआ है। पंचायत स्तर से जनपद कार्यालय को किसी भी प्रकार का पूर्णता प्रमाण पत्र जमा नहीं किया गया है, न ही इस संबंध ग्रामवासियों द्वारा किसी प्रकार की शिकायत की गई है। वर्तमान निर्माण कार्य प्रगति पर है। 10 प्रतिशत कार्य ही शेष है, उक्त कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *