सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही
गरियाबंद……गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छोड़ दिया है शराब को अवैध तरीके से लोगों को उपलब्ध कराने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने 30 पावा अंग्रेजी तथा प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है युवक बाइक से शराब की तस्करी करता था और लोगों को शराब शराब उपलब्ध कराता था आरोपी कोसमी द का रहने वाला उमेश उपाध्याय उम्र 38 वर्ष सिटी कोतवाली पुलिस की सजगता से पुलिस के हत्या चढ़ा

गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल दाखिल किया है गरियाबंद सिटी कोतवाली के थाना प्रभारिक ने कहा है कि आगामी दिनों में शराब के खिलाफ और अधिक अभियान चलाए जाएंगे अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर छापेमार कार्यवाही की जाएगी।



