पालिका में वरिष्ठ नागरिक अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल में शाल के शिक्षक शिक्षकों के साथ जन्मदिन का लिया आनंद
पालिका में बचे 4 माह के कार्यकाल के लिए अधिकारी कर्मचारियों से और अधिक मेहनत से काम करने का किया अनुरोध

गरियाबंद …नगर पालिका के युवा अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने आज 6 जुलाई को जन्मदिन मनाया इस अवसर पर जहां नगर पालिका में सभी पार्षद नागरिक अधिकारी कर्मचारियों गफ्फू मेमन से केक काटवाकर बधाईया्ँ। नगर पालिका से निकलकर वे सीधे गरियाबंद कन्या विद्यालय पहुंचे जहां केक काटकर विद्यालय की बालिकाओं ने गफ्फू मेमन को जन्मदिन की बधाई दी इस अवसर पर गप्पू मेमन ने न्योता त्यौहार के रूप में बालिकाओं को भोजन परोस कर बालिकाओं के साथ पगँत मे बैठकर भोजन ग्रहण किया ।

पालिका में आयोजित कायँक्रम मे पार्षदों ने गफ्फू मेमन के इन 4/1.2 वर्ष के कार्यकाल की खूबियां गिनाई इस अवसर पर सभी ने एक स्वर से कहा कि गप्पू मेमन काम के मामले में बहुत अधिक सक्रिय रहे हैं और अब तक जितना बजट गरियाबंद के लिए आया है इससे पहले कभी भी गरियाबंद के विकास के लिए उतना बजट नहीं मिला है सभी वक्ताओं ने गफ्फू मेमन के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की आज नेशनल हाईवे और गरियाबंद के बस स्टैंड नगर की गलियों में जो लाइट जगमगा रहा है या बस स्टैंड के डामरीकरण गफ्फू मेमन की बड़ी उपलब्धि है

वहीं इस अवसर पर गफ्फू मेमन ने कहा कि उन्होंने प्रयास किया है कि गरियाबंद को एक नई ऊंचाई प्रदान करें और विकास की राह में ले जाएं हालांकि वे मानते हैं कि उनकी मन्सा जो उन्होंने स़ोचा था उससे अभी तक मात्र 10या 15 प्रतिशत विकास हुआ है। अभी उनके 4:30 मा का कार्यकाल बाकी है मैं निवेदन करता हूं सभी अधिकारी कर्मचारी और पार्षदों से अगर हम इन 4/1.2 माह में अच्छा काम कर गए तो गरियाबंद में एक नई मिसाल कायम हो सकती है जरूरत है तो सिर्फ समय देने की ।

इस अवसर पर गफ्फू मेमन के द्वारा गरियाबंद कन्या शाला में बालिकाओं को दोपहर का नेवता भोजन कराया और उन्होंने इस अवसर पर बच्चियों से कहा उनकी हार्दिक इच्छा होती है कि वे बच्चों के स्कूल में पहुंचे और अपने पढ़ने के समय को याद रखे आज इसी दृष्टिकोण से उन्होंने अपना जन्मदिन आप स्कुली बालिकाओं के बीच मनाने का फैसला किया है ।उन्होंने अपने आप को कृतज्ञ बतलते हुए कहा कि वे काफी प्रसन्न है कि आप लोगों के चेहरे पर आज जो मुस्कान देख रहा हूँ इससे आज मेरा जन्मदिन सफल हो गया ।

आप अपने पढ़ाई में ध्यान दीजिए आने वाले कल के डॉक्टर इंजीनियर वकील और मजिस्ट्रेट के साथ आई.ए.एस.आई पी एस और आई एफ एस इस ही लोगों के बीच से निकलेंगे गरियाबंद जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो उन्हें निखारने की और इस काम में यहां के शिक्षकै पुरी तनमयता से जुटे हुए हैं इस अवसर पर नगर पालिका के समस्त अधिकारी कर्मचारी पार्षद एवं स्कूल के अधिकारी कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।



